"विवेक बोले- किसी को कम नहीं आंकना चाहिए
मुंबई, 26 सितंबर 2023: एक अनूठे इंटरव्यू में, फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता विवेक ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘हर फिल्म को मौका मिलना चाहिए और किसी को भी कम नहीं आंकना चाहिए। द वैक्सीन वॉर एक छोटी फिल्म है जिसमें कोई स्टार भी नहीं है। हमने इसे 12.5 करोड़ में बनाया है।'
विवेक ने इसके साथ ही उचित बजट और फिल्म के महत्व को भी बयां किया और कहा, 'वहीं दूसरी तरफ जो फिल्म हमारे साथ क्लैश करने जा रही थी वो सालार थी, जिसका बजट 300 करोड़ रुपए है। उस फिल्म के फैंस मुझे गालियां दे रहे थे और ट्रोल कर रहे थे।'
उन्होंने इस बड़े बजट फिल्म के मुद्दे पर भी बात की और कहा, 'उनका मानना था कि द वैक्सीन वॉर को सालार के साथ रिलीज नहीं होना चाहिए। वो कहते थे कि इसको भगाओ..नहीं आना चाहिए.. पर देखो भाग कोई और गया।’
इस बयान से स्पष्ट होता है कि विवेक बोल रहे हैं कि वे और उनकी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' ने बड़े बजट फिल्म 'सालार' के साथ टकराव की ओर बढ़ता है। 'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, और राइमा सेन जैसे अभिनेता नजर आएंगे।"