Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

प्रद्युम द्विवेदी ने किया मझौली का नाम रोशन

AmarKranti.Com, मझौली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें ग्राम डांगा तहसील मझौली के निवासी प्रद्युम द्विवेदी ने 720 में से 656 अंक प्राप्त किया है प्रद्युम द्विवेदी ने इसी वर्ष सीबीएससी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, प्रद्युम की 12 वीं की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल इंदौर से हुई है, 


अब काउंसलिंग उपरांत मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलेगा, इनके पिता अधीश द्विवेदी किसान हैं माता गीता द्विवेदी गृहणी हैं, प्रद्युम का कहना है कि वे मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं, भविष्य में एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे, प्रद्युम इस सफलता का श्रेय गुरुजनों दादा, अश्वनी द्विवेदी दादी, माता पिता, चाचा नवल द्विवेदी, प्रवेश द्विवेदी चाची शिप्रा, एवं परिवार के सदस्यों को देते हुए भगवान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

प्रद्युम के सभी शुभ चिंतकों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

--- इसे भी पढ़ें ---