दिल्ली में तेज आंधी-बारिश से दर्दनाक हादसा: मां और तीन बच्चों की मौत, मकान गिरा
मुख्य खबर: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं एक परिवार के लिए यह मौसम काल बनकर आया। नजफगढ़ इलाके में एक जर्जर मकान तेज तूफान में ढह गया, जिससे 26 वर्षीय महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल की जानकारी:
यह हादसा नजफगढ़ इलाके के एक पुराने मकान में हुआ, जो तेज आंधी के चलते धराशायी हो गया। मकान की दीवारें और छत इतनी कमजोर थीं कि हवा के झोंकों को सह नहीं सकीं।
बारिश से दिल्ली की सड़कों पर आफत:
एक ओर जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। खासकर एनएच 24 पर विनोद नगर के पास बारिश के पानी से सड़क तालाब जैसी नजर आई, जिससे यात्री घंटों फंसे रहे।