Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Vivek Bindra wife : Full Infomation

Vivek Bindra wife : Full Infomation


संदीप माहेश्वरी के बाद अब उनकी पत्नी ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ एक बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है विवेक बिंद्रा की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही है कि उनका विवेक बिंद्रा ने किस तरीके से मारा है हालांकि Vivek Bindra wife की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो खैर आगे जांच होगी तभी पता चलेगा क्योंकि संदीप माहेश्वरी के एक्सपोज वीडियो के बाद से ही यह वीडियो Vivek Bindra wife का वायरल हो रहा है इसलिए जब तक इसकी पूरी तरीके से जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना काफी मुश्किल है |

Vivek Bindra wife

आपको बता दे मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra wife का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर बैठी हुई है जहां उन्होंने काफी सारे आरोप लगाए हैं कि उनके पति विवेक बिंद्रा ने उन्हें मारा है उनकी पत्नी ने सेक्टर 126 में फिर भी करवाई है दवा है की पिटाई के बाद कुछ दिनों तक उनका अस्पतालमें इलाज भी चला खिलाफ मामला दर्द में करवाया था लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है आपको बता दे विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में शादी की यह उनकी दूसरी शादी है सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि इसमें दिखने वाली महिला विवेक बिंद्रा की पत्नी है वीडियो में वह अपनी चोट दिखाती नजर आ रही है 

वायरल वीडियो

इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके स्क्रीनशॉट हम आपको दिख रहे हैं इसमें साफ देखा जा सकता है कि विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी को किसी समिति के गेट के बाहर समझाते बुझाते नजर आ रहे हैं और उनका घर के अंदर ले जाने की भी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है और इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि Vivek Bindra wife की पिटाई कर रहा है लेकिन ऐसा इसमें कुछ भी नहीं दिख रहा है तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर विवेक बिंद्रा पर उनकी पत्नी ने 

क्या-क्या आरोप लगाए हैं 

आपको बता दे गाजियाबाद में रहने वाले वैभव की मा ने बताया है कि 6 दिसंबर को ही मेरी बहन यानिक की शादी विवेक बिंद्रा से हुई थी बिंद्रा इस वक्त सेक्टर 94 में रह रहे शादी के दो दिन बाद विवेकअपनी मां पर बात से झगड़ रहे थे इसी दौरान पत्नी यानिक ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया फिर उसे गाली गलौज कर उसे बुरी तरह पीटना शुरू किया बिंद्रा ने उसे इस तरह से थप्पड़ मार की यानी का कान का पर्दा भी फट गया यह भी एलेगा ने पत्नी के बाल भी नोक जिससे उसके सिर में भी घाव हो गए उसे समय बिंद्रा ने पत्नी यानिक का फोन भी तोड़ दिया था 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

--- इसे भी पढ़ें ---