Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Vivek Bindra के ऊपर FIR : Vivek Bindra wife ने किया विवेक बिंद्रा के ऊपर एफआईआर

Vivek Bindra के ऊपर FIR : Vivek Bindra Wife ने किया विवेक बिंद्रा के ऊपर एफआईआर


डॉ. विवेक बिंद्रा को देखिए ना डॉक्टर विवेक बिंद्रा एक तरफ संदीप माहेश्वरी और उनके फैंस से उलझे पड़े हैं जहां पर उन पर फ्रॉड बाजी स्कैम करने के आरोप लग रहे ये आरोप प्रोफेशनली है लेकिन पर्सनल जिंदगी में उनकी फैमिली से उन पर Vivek Bindra wife ने FIR करवाई गई है 


और यह FIR किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी के भाई नहीं करवाई है Dr. Vivek Bindra की शादी जो है वह 6 तारीख को थी दिसंबर के महीने में 6 दिसंबर 2023 यानी इसी साल कुछ दिन पहले लेकिन सात तारीख को यानी अगली ही सुबह कहा जाता है कि विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी और उसी दौरान उनकी पत्नी जो है वह बीच बचाव करने आ गई ऐसा कहा जा रहा है तमाम चैनलों की रिपोर्ट में |

उन्होंने अपनी पत्नी से मार पिटाई की और उस पत्नी के भाई के साले साहब ने शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक इनकी वाइफ को कान से सुनाई कम पड़ रहा है सिर पर घाव हैं और 14 दिसंबर को FIR दर्ज यानी शादी होते ही पहले हफ्ते में सारे कर्मकांड जो है वह उनके साथ


जो आज तक ने रिपोर्ट चलाई उसके मुताबिक पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही और इस मामले में जो भी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी अब हम सब जानते हैं कि विवेक बिंद्रा जो है वह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ है फिलहाल और पर फ्रॉड बाजी के आरोपी संदीप माहेश्वरी लगाएं यह भी पलटकर आरोप लगा रहे एक्टर चर्चा चलती कौन सही कौन गलत |

लेकिन यह मामला जादा सेंसिटिव है जहां पर Vivek Vindra साले का नाम वैभव है जिन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है और वैभव का यह कहना है कि उनकी बहन यानी का के साथ शादी के अगले ही दिन इन्होंने अपना का एग्रेसिव बिहेवियर दिखाया जिस बिहेवियर की वजह से उनको काफी चोट आई काफी तकलीफ है एक कानून उनका डैमेज हो गया ऐसा वो कह रहे हैं पुलिस से हम नहीं जानते कितना सही कितना गलत लेकिन जो पुलिस की एफआईआर में आरोप लगाए गए आरोप हम बता रहे हैं सोशल मीडिया फिलहाल दो टुकड़ों में बंटा हुआ है|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

--- इसे भी पढ़ें ---