Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा!

कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा!


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा एवम आटो की भिड़ंत में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत।

जाते जाते साल 2023 सीधी को एक गहरा जख्म दे गया। सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे रीवा रेफर किया गया है। घटना नेशनल हाइवे 39 पर शिवपुरवा गांव के पास की है जहां एक तेज रफ्तार बल्कर (ट्रक) ने ऑटो को टक्कर मार दी। मृतकों में मां-बेटी भी शामिल हैं।


मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर घायल


टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग काल के गाल में समा गए। सिटी कोतवाली थाना इलाके के मझरेटी गांव की रहने वाली उमा मिश्रा अपनी 6 साल की बेटी जीविका और चार साल के बेटे पीयूष मिश्रा को साथ लेकर ऑटो से मायके सतोहरी गांव जाने के लिए सीधी बस पकडऩे आ रही थी। लेकिन तभी शिवपुरवा गांव तिराहा के पास हाइवा वाहन क्रमांक यूपी 63 एटी 4794 के चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उमा व उनकी बेटी जीविका की मौत हो गई। बेटा पीयूष गंभीर रूप से घायल है जिसे रीवा रेफर किया गया है।

बीमार मां को देखने से पहले ही बेटी की मौत


ऑटो मेंबहरी थाना इलाके के बारी गांव की शकुंतला केवट भी थी जो अपनी बीमार मां को देखने के लिए जिला अस्पताल जा रही थी। लेकिन शकुंतला मां से मिलने पहुंच पाती इससे पहले ही मौत उस तक पहुंच गई। ऑटो चालक ब सीताराम कुशवाहा की भी हादसे में घटना स्थल पर मौत हो गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

--- इसे भी पढ़ें ---